Pune Call Centre Employee Murder: पुणे में एक बहुराष्ट्रीय बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करने वाली 28 वर्षीय महिला की कंपनी की पार्किंग में उसके एक सहकर्मी ने धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी. महिला के हाथ में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना मंगलवार को शाम करीब 6:15 बजे यरवडा स्थित बीपीओ की पार्किंग में हुई. पीड़ित की पहचान कटराज निवासी 28 वर्षीय शुभदा शंकर कोदारे के रूप में हुई है. संदिग्ध हमलावर शिवाजीनगर निवासी 30 वर्षीय कृष्ण सत्यनारायण कनोजा है.
अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह व्यक्ति ने पीड़िता शुभदा की सार्वजनिक रूप से चॉपर से हत्या की और घटनास्थल से भागने की कोशिश की.
खरोखरच महाराष्ट्रचा बिहार झालाय, असं आता म्हणायला हरकत नाही.@CMOMaharashtra@Dev_Fadnavis@DGPMaharashtra@CPPuneCity
— Mahesh Patil - Benadikar (@MaheshPatil_B) January 9, 2025
कोयत्याने वार, तरुणीचा खून अन् बघ्यांची गर्दी; येरवड्यातील त्या खुनाचा व्हिडिओ व्हायरल..#pune #yerwada #Police #crime pic.twitter.com/uer2uMcmku
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही आरोपी ने हमला किया लोगों ने उसे पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी से कुछ पैसे उधार लिये थे. पुलिस ने बताया कि पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने महिला पर सबके सामने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को दोनों के बीच कार्यस्थल पर कुछ तीखी बहस हुई थी. शाम करीब 6.30 बजे जब कोडारे कार्यालय से निकलकर पार्किंग क्षेत्र में पहुंची तो आरोपी ने उसका पीछा किया और उस पर हमला कर दिया. महिला को यरवदा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो गई.