Darbhanga Mayor Anjum Ara: इस साल होली शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस संबंध में देशभर में अलग-अलग नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. अब दरभंगा की मेयर अंजुम आरा भी इस विवाद का हिस्सा बन गई हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "किसी भी हालत में जुमे की नमाज का समय नहीं बदला जा सकता. उन्होंने नमाज के मद्देनजर होली पर दो घंटे का ब्रेक रखा है."
मेयर अंजुम आरा ने दिया बड़ा बयान
मेयर अंजुम आरा ने कहा कि हर समाज में दो-चार असामाजिक तत्व मौजूद होते हैं, जो माहौल खराब करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक होली खेलने पर रोक रहेगी. इस दौरान होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूर रहेंगे. यह बयान देने से पहले मेयर अंजुम आरा ने जिला शांति समिति की बैठक की, उसके बाद ही उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने आगे कहा कि यही बात जिला प्रशासन के सामने भी रखी गई है.
बिल्कुल उलटा चल रही
मेयर के इस बयान के बाद दरभंगा में सियासी पारा चढ़ने वाला है. आपको बता दें, मेयर बनने के बाद अंजुम आरा साल 2023 में अपने पति के साथ जेडीयू में शामिल हो गई थीं. इधर, जहां बीजेपी के नेता जुमे की नमाज बंद करने और होली खेलने की बात कर रहे हैं, वहीं उनकी सरकार की जेडीयू मेयर बीजेपी के बिल्कुल उलट चल रही हैं. उनके इस बयान के बाद अब सियासत गरमा सकती है. ऐसे में अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.