हिंदू का मुस्लिम रिवाज से अंतिम संस्कार, निकाला गया जनाजा

बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति-रिवाज से किया गया. इस खबर ने सभी को चौंका दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

Date Updated
फॉलो करें:

Bihar Latest News: बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति-रिवाज से किया गया. इस खबर ने सभी को चौंका दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

दरअसल, बिहार के रोहतास जिले में एक हिंदू महिला की मौत हो गई. जिसके बाद एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया. इस व्यक्ति की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया और उसे मुस्लिम परंपरा के अनुसार दफनाया गया. 

महिला की अंतिम इच्छा थी

यह घटना गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती है. मणिनगर में लक्ष्मण राम की पत्नी संगीता देवी की मौत के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग जुटे थे. इस दौरान उनका जनाजा भी निकाला गया और मुस्लिम तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों के मुताबिक संगीता देवी शुरू से ही मुस्लिम धर्म से प्रेरित थीं. 

साथ ही वह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार ही अपना जीवन जी रही थीं. परिजनों ने बताया कि आखिरी वक्त में उन्होंने यह इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी मौत के बाद उनके शव को मुस्लिम तरीके से कब्रिस्तान में दफनाया जाए. यही वजह रही कि उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की.