Haryana: भारत में दिन प्रतिदिन अपराध का मामला बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोई एक ऐसा नया मामला नजर आ रहा है, अपने ही लोग अपने परिवार वालों की हत्या कर दे रहे हैं. मेरठ मामला से लोगो का ध्यान अभी हटा भी नहीं था कि हरियाणा से एक नया मामला सामने आया है.
हरियाणा के भिवानी में एक एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. मिल रही जानकारी के मुताबिक पति ने महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद दोनों ने बचने के लिए उसकी हत्या कर दी.
इस घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मृतक के शव को बाइक पर लादकर ले जाते नजर आ रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पीड़ित प्रवीण राजस्थान का रहने वाला है. उसकी शादी हरियाणा के रेवाड़ी निवासी 32 वर्षीय रवीना से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. पत्नी यूट्यूब पर रील और वीडियो बनाती थी. रवीना डेढ़ साल से हांसी के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश के संपर्क में थी. वहीं पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटा और और बहू के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शक के आधार पर मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद यह खुलासा हुआ.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रवीना डेढ़ साल से हांसी के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश के संपर्क में थी. हत्या वाली रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच रवीना और बाइक पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में प्रवीण को कपड़े में लपेटकर ले जाते नजर आए. पुलिस को यह वीडियो दिखाने पर रवीना के खिलाफ मामला मजबूत हुआ. प्रवीण के पिता ने भी पुलिस को बताया कि वह (प्रवीण) 25 मार्च को घर लौटा तो रवीना से उसका झगड़ा हुआ. हालांकि, सुबह उसका कहीं पता नहीं चला. पुलिस ने पर्याप्त तथ्य जुटाने के बाद रवीना से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि पति उसे उसके प्रेमी से दूर करने की कोशिश कर रहा था. जिसेक बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.