यमुना के पानी में जहर मिलाने के आरोप पर केजरीवाल पर मुकदमा दायर करेगी हरियाणा सरकार: भाजपा सूत्र

हरियाणा सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर उनके इस आरोप के लिए मुकदमा दायर करेगी कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यमुना के पानी में "जहर" मिला रही है. भाजपा सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग का भी दरवाजा खटखटाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

हरियाणा सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर उनके इस आरोप के लिए मुकदमा दायर करेगी कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यमुना के पानी में "जहर" मिला रही है. भाजपा सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग का भी दरवाजा खटखटाएगी.

केजरीवाल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि भाजपा 'गंदी राजनीति' करके दिल्ली के लोगों को प्यासा रखने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "हरियाणा में भाजपा के लोग पानी में जहर मिला रहे हैं और इसे दिल्ली भेज रहे हैं. अगर दिल्ली के लोग यह पानी पीएंगे तो कई लोग मर जाएंगे. क्या इससे ज्यादा घिनौना कुछ हो सकता है?"

वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के इस आरोप के बार टिप्पणी कर रहे थे कि हरियाणा सरकार "जानबूझकर" औद्योगिक अपशिष्ट को यमुना में बहा रही है, जहां से राष्ट्रीय राजधानी अपना पानी लेती है.

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हरियाणा सरकार निश्चित रूप से केजरीवाल को अदालत में ले जाएगी. हम मंगलवार को उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा भी खटखटाएंगे." हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि निराधार आरोप लगाना और दूसरों पर दोष मढ़ना उनकी आदत है.

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हरियाणा से जलापूर्ति में अमोनिया के स्तर के बारे में आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर हरियाणा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)