Haryana Election: अंबाला छावनी विधानसभा से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल विज का दर्द छलक आया है. उन्होंने खुद को सीनियर नेता बताते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो वे चाहेंगे कि उन्हें सीएम बनाया जाए. इस विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे अनिल इस बार फिर यहीं से मैदान में हैं. चुनाव कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इसके साथ ही अपने दिल की इच्छा भी जाहिर की है.
अनिल विज ने कहा है कि उन्होंने कभी भी कोई भी मांग पार्टी के सामने नहीं रखी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही अन्य जगहों से भी लोग उनके पास आ रहे हैं. वे कहते हैं कि सबसे सीनियर होने के बाद भी मुझको मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया जाता है. लोगों की मांग और अपनी वरिष्ठता के आधार पर मैंने ये मांग उठाई है.
अनिज विज ने कहा कि वे लोगों की इस मांग को आगे बढ़ाऊंगा. पूर्व गृह मंत्री हरियाणा सरकार रह चुके अनिल विज ने कहा कि अगर सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया तो वे हरियाणा की तस्वीर बदलकर रख देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी से अभी तक कुछ भी उन्होंने नहीं मांगा है. पूरे हरियाणा और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी उनसे मिल रहे हैं. इस कारण वे मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे.