हरियाणा के भाजपा सांसदों ने ‘यमुना में जहर’ छोड़ने के दावे को लेकर केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा के भाजपा सांसदों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को उनके इस दावे को लेकर गिरफ्तार करने की मांग की कि राज्य (हरियाणा) दिल्ली में पेयजल आपूर्ति के स्रोत यमुना नदी में ‘जहर’ बहा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

हरियाणा के भाजपा सांसदों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को उनके इस दावे को लेकर गिरफ्तार करने की मांग की कि राज्य (हरियाणा) दिल्ली में पेयजल आपूर्ति के स्रोत यमुना नदी में ‘जहर’ बहा रहा है.

हरियाणा के सभी 10 सांसदों ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि यह केजरीवाल की ‘आपराधिक साजिश’ का स्पष्ट मामला है क्योंकि वह दिल्लीवासियों के बीच डर पैदा करने की चेष्टा कर रहे हैं.

भाजपा सांसदों ने आम आदमी पार्टी सरकार को चुनौती दी कि वह दिल्ली के घरों में आपूर्ति किए जाने से पहले हरियाणा से छोड़े जाने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच कर ले.

भाजपा सांसद धरमबीर सिंह ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे हरियाणा के लोगों की भावना आहत हो रही है. वे हम पर हमारे राज्य से छोड़े जा रहे पानी में जहर मिलाने का आरोप लगा रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भी पानी की दिक्कत होती है, उसके बाद भी हम दिल्ली को 10,000 क्यूसेक से अधिक पानी देते हैं. तब भी, हम दिल्ली को पानी भेजते हैं, क्योंकि यह राष्ट्रीय राजधानी है.’’

भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि केजरीवाल ने कहा कि हम जल आतंकवाद कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मुख्यमंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं. कोई भी हरियाणा से आने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकता है, लेकिन वजीराबाद के बाद वे पानी में कचरा और प्रदूषक मिला देते हैं. हमें यमुना के पानी पर सफेद झाग भी नजर आता है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यमुना में 37 शोधन संयंत्र हैं, लेकिन उनमें से केवल 17 ही चालू हैं. इसकी जिम्मेदारी किसकी है?’’

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने केजरीवाल पर पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, केजरीवाल झूठ फैलाने लगते हैं. उन्हें लग गया है कि उनकी सरकार नहीं बनेगी, इसलिए वह आरोप लगाने लगे हैं. वह इतना गिर गए हैं कि अब नौटंकी पर उतर आए हैं.’’

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने कहा है कि वजीराबाद के बाद पानी में अशोधित अपशिष्ट मिलाया जाता है, जिससे दिल्ली में जहरीला पानी प्रवेश करता है.

डीजेबी आप सरकार के अधीन आता है.

शर्मा ने कहा, ‘‘उन्हें (केजरीवाल को) दिल्ली और हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. हरियाणा सरकार ऐसे निराधार आरोपों के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.’’

भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने केजरीवाल पर ऐसे आरोपों से संघीय ढांचे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ यदि हरियाणा से भेजा गया पानी अनुमेय सीमा तक विषाक्त पदार्थों से मुक्त है, तो केजरीवाल को झूठे आरोप लगाने और साजिश रचने को लेकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’’

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में लोगों को ‘गंदे, जहरीले पानी’ के चलते मरने नहीं देंगे.

केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को एक पत्र में पुष्टि की है कि पड़ोसी राज्य से आने वाले पानी में अमोनिया नामक ‘जहर’ मिला दिया गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोप का खंडन किया और माफी नहीं मांगने पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी.

इस पर केजरीवाल ने उनसे इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘यह पाप है. आपको लोगों का श्राप लगेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे मुझ पर मामला दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने मुझे जेल भेजा था, क्या वे मुझे फांसी पर लटका देंगे?’’

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)