घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे हरियाणा भाजपा के सांसद नवीन जिंदल

भाजपा सांसद नवीन जिंदल सभी को पीछे छोड़ते हुए घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

हरियाणा में शनिवार को मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो चुके हैं. अपने पसंद के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए आम जनता आज वोट कर रही है. मतदान करने वाले वोटर्स की इस लिस्ट में महज आम लोग ही नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टियों के मंत्री, नेता और कार्यकर्ता भी शामिल है. सुबह नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला जैसे प्रमुख चेहरों ने मतदान की पूर्णाहुति दे दी है. कुछ दिग्गज पैदल चलकर तो कुछ अपनी चमचमाती गाड़ियों से मतदान करने पहुंचे. तो भाजपा सांसद नवीन जिंदल सभी को पीछे छोड़ते हुए घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे.

सासंद ने कहा हरियाणा की जनता भाजपा को देगी आशीर्वाद

 

हरियाणा विधानसभा चुनावों में सांसद नवीन जिंदल मतदान करने के लिए घोड़े पर सवार होकर कुरुक्षेत्र के मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां सासंद नवीन जिंदल ने मतदान किया. इसके बाद सांसद ने बाहर आकर कहा कि- ''लोगों में काफी उत्साह है. हमें खुशी है कि लोग आज अपना मतदान कर रहे है, हमे पूरा भरोसा है कि हरियाणा की बहादुर और जागरूक जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी, नायब सिंह सैनी फिर से एक बार सीएम बनेंगे. 

घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे पर क्या बोले सांसद

घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे भाजपा सांसद बोले- मैं घोड़े पर सवार होकर यहां आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है. मेरी मां सावित्री जिंदल हिसार से चुनावों में खड़ी हुई है.हिसार में अभी काफी कुछ करना है. इसलिए हिसार के लोगों को इस बात का फैसला करना होगा कि वह किसे अपना प्रतिनिधि बनाए. 

वोट और समय बताएगा कौन होगा अगला सीएम

सासंद से हरियाणा के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर पूछा गया तो सांसद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि- अनिल विज भी हमारी पार्टी के बड़े नेता है. यह तो समय व लोगों के वोट ही बताएंगे कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा. अगर किसी बड़े नेता के मन में कुछ है तो उसे कहने का अधिकार है
 

Tags :