हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कल 3 नई उड़ानें शुरू हो रही हैं. गर्मियों के लिए जारी शेड्यूल में जम्मू, धर्मशाला और दिल्ली के लिए ये उड़ानें मंगलवार 2 अप्रैल से शुरू होंगी. इसके लिए एयरलाइंस कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. इन उड़ानों के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं. इसके अलावा शारजाह के लिए उड़ानें भी फिर से शुरू कर दी गई हैं। यात्री अब इस फ्लाइट के जरिए महज 1 घंटे 5 मिनट में चंडीगढ़ से धर्मशाला पहुंच सकेंगे. यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से धर्मशाला के लिए रवाना होगी, जो दोपहर 1:50 बजे धर्मशाला पहुंचेगी. वहां से दोपहर 2:10 बजे वापसी होगी और 3:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को फ्लेक्सी फेवर के आधार पर करीब 4,500 रुपये चुकाने होंगे.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जम्मू के लिए पहली फ्लाइट मंगलवार से ही शुरू होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और 10:20 बजे जम्मू पहुंचेगी. इसके बजाय, यह फ्लाइट सुबह 11 बजे जम्मू से उड़ान भरेगी और दोपहर 12:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके लिए यात्रियों को फ्लेक्सी फेयर के हिसाब से करीब 3400 रुपए किराया देना होगा. दिल्ली का पिछला रेट 3400 रुपए के आसपास ही रहेगा. साथ ही एयर इंडिया की ओर से भी उड़ानें शुरू की जानी हैं लेकिन न्यूनतम किराया तय नहीं किया गया है. मांग के अनुसार इस पर निर्णय लिया जाएगा.