Gaurav Gogoi targeted CM Hemant: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बड़ा बयान दिया है. गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े होने के आरोपों को उन्होंने हास्यास्पद करार दिया.
गोगोई ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट है, तो मैं भारत का R&AW एजेंट हूँ. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिन लोगों पर खुद कई आरोप और मुकदमे चल रहे हैं, वे मेरे खिलाफ क्या कह रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री मुझ पर आरोप सिर्फ इसलिए लगा रहे हैं ताकि उनके खिलाफ लगे आरोपों से ध्यान भटकाया जा सके.
हिमंता सरमा पर गंभीर आरोप
गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा इस तरह की झूठी कहानियां पहले भी फैला चुकी है, खासकर पिछले लोकसभा चुनाव से पहले. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह बेबुनियाद आरोप लगाती रहती है. लोकसभा चुनाव से पहले भी मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ ऐसा ही अभियान चलाया गया था, लेकिन जोरहाट की जनता ने भाजपा को जवाब दे दिया और मुझे चुना.
गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार खिसक रहा है और वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि असम में विधानसभा चुनाव अभी एक साल दूर है, लेकिन भाजपा की हालत डगमगाती दिख रही है. लोग भाजपा से नाराज हैं, इसलिए मुख्यमंत्री अब इस तरह के झूठे आरोपों का सहारा ले रहे हैं.
BJP के नए दावे
इस बयान के बाद, हिमंता बिस्वा सरमा ने गोगोई पर नए आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि 2015 में गौरव गोगोई पाकिस्तान गए थे और वहाँ पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के निमंत्रण पर कुछ अन्य भारतीय युवाओं के साथ बैठक की थी.
सरमा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान दौरे के बाद गोगोई के संसद में पूछे जाने वाले सवालों का रुख बदल गया और उन्होंने भारतीय सुरक्षा से जुड़े मामलों, जैसे कि कोस्ट गार्ड रडार इंस्टॉलेशन, रक्षा कारखानों और भारत-ईरान व्यापार मार्गों को लेकर प्रश्न पूछे.
इसके अलावा सरमा ने गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एलिजाबेथ कोलबर्न ने एक ऐसे अमेरिकी सीनेटर के लिए काम किया, जो पाकिस्तान सरकार के करीब माना जाता था. इसके बाद, उन्होंने पाकिस्तान में एक ऐसे संगठन के लिए भी काम किया, जिसे आमतौर पर ISI का फ्रंट माना जाता है.
BJP ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बताया. उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान की योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और ISI से संबंध पाए गए हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर मामला है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
हिमंता सरमा का X पर बयान
हिमंता सरमा ने अपने ताजा बयान में गोगोई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि ISI से जुड़े लोग कैसे युवाओं को पाकिस्तान दूतावास तक ले जाकर उन्हें ब्रेनवॉश और कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गौरव गोगोई का परिवार विदेशी फंडिंग प्राप्त कर भारत की सुरक्षा को कमजोर करने की साजिश में शामिल है.