French ambassador's phone stolen in Delhi: दिल्ली पुलिस ने भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के मोबाइल फोन की चोरी के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 20 अक्टूबर को हुई, जब मथौ और उनकी पत्नी दिवाली से पहले बाजार में हो रही चहल-पहल को देख रहे थे. दिल्ली पुलिस ने भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ का मोबाइल फोन चोरी होने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 20 अक्टूबर को हुई, जब मथौ और उनकी पत्नी दिवाली की खरीदारी के लिए चांदनी चौक बाजार घूमने गए थे.
चार संदिग्ध गिरफ्तार
घटना के दौरान जैन मंदिर के पास उनका फोन चोरी हो गया. चोरी के बाद राजदूत ने ई-शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और चार संदिग्धों को हिरासत में लिया. 20 से 25 वर्ष की उम्र के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी हुआ फोन बरामद कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सभी संदिग्ध यमुना पार क्षेत्र के निवासी हैं और उनसे पूछताछ जारी है. इस तुरंत कार्रवाई की सराहना की जा रही है, खासकर इस मामले की हाई-प्रोफाइल प्रकृति को देखते हुए.
10 लाख है कीमत
इससे पहले गुड़गांव पुलिस ने भी मोबाइल टावरों से महंगे रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू) की चोरी के लिए जिम्मेदार एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया. ये आरोपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के निवासी हैं और एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने में शामिल थे. पुलिस के अनुसार, इन आरआरयू की कीमत भारत में करीब ₹10 लाख होती है और इन्हें विदेश में तस्करी के जरिए बेचा जा रहा था.