'कैसे होता है रेप कंगना रनौत से पूछो', पूर्व सांसद ने दिया विवादित बयान

Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता और और पूर्व सांसद ने भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर विवादित बयान दिया है. उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब कुछ ही दिन पहले कंगना ने आरोप लगाया था कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बलात्कार हुए थे. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Ani

Punjab News: पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनसिंह मान ने गुरुवार को भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी की. पंजाब के संगरूर के पूर्व सांसद ने कहा कि 'कंगना रनौत को बलात्कार के मामलों का काफी अधिक अनुभव है. इस कारण आप उनसे पूछ सकते हैं कि यह कैसे होता है. लोगों को यह भी बताया जाना चाहिए कि बलात्कार कैसे होता है.'

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता व पूर्व सांसद की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब कुछ दिन पहले ही कंगना ने यह आरोप लगाया था कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बलात्कार हुए थे. कंगना की टिप्पणी को लेकर कई जगह किसानों और राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. वहीं, अब पंजाब के कट्टरपंथी नेता के इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. 

हरियाणा से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे पूर्व सांसद 

पूर्व सांसद सिमरनजीत मान हरियाणा के करनाल से चुनाव लड़ने की योजना की घोषणा करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस   आयोजित की थी. इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया है. कांफ्रेंस में पत्रकारों ने उनसे कंगना द्वाारा दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आजादी की वकालत करने वालों को सरकार निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि सिख आजाद नहीं हैं. वे एक अलग देश बनाने की उनकी इच्छा का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि वे एक बफर स्टेट चाहते हैं, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका जा सकता है. इसके साथ ही वाघा सीमा को व्यापार के लिए खोला जाना चाहिए. 

30 साल से जेल में हैं हमारे लोग

पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे लोग 30 साल से जेल में हैं. यह काफी लंबा समय है. केंद्र सरकार को उनको रिहा कर देना चाहिए. सरकार ने कई लोगों को समय से पहले रिहा कर दिया है तो हिंदुओं और सिखों के बीच यह भेदभाव क्यों हो रहा है.