यमुना साफ करने का वादा पूरा नहीं करने को लेकर, प्रवेश वर्मा ने नदी में विसर्जित किया केजरीवाल का पुतला

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना को साफ करने का वादा पूरा नहीं करने के लिए नदी के गंदे पानी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुतला विसर्जित किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना को साफ करने का वादा पूरा नहीं करने के लिए नदी के गंदे पानी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुतला विसर्जित किया.

वर्मा ने आईटीओ पर नदी तट के निकट पत्रकारों से कहा कि यमुना की सफाई का वादा पूरा करने में केजरीवाल की विफलता स्पष्ट हो गई है. उन्होंने कहा, "11 साल सत्ता में रहने और 8,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद ‘आप’ सरकार यमुना की सफाई का अपना वादा पूरा करने में विफल रही. यह दिल्ली के लोगों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है."

केजरीवाल ने दावा किया था कि वे 2025 तक गंगा को साफ कर देंगे, लेकिन स्थिति और खराब हो गई है. उन्होंने कहा, "उनके पुतले को विसर्जित करके हम दिल्ली की जनता के सामने उनकी विफलता को उजागर कर रहे हैं."

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में ‘आप’ प्रमुख ने माना था कि वह यमुना की सफाई का वादा पूरा नहीं कर पाए. अब केजरीवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद अगले दो-तीन साल में नदी साफ हो जाएगी. वर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल का कार्यकाल "खोखले वादों व झूठे दावों" तक सीमित रहा है. उन्होंने ‘आप’ संयोजक पर यमुना को साफ करने की मंशा और क्षमता का अभाव होने का भी आरोप लगाया.

वर्मा ने कहा, "यमुना में उनका पुतला विसर्जित करने का यह कार्य लोगों को याद दिलाता है कि अब दिल्ली को झूठे वादों से मुक्त करने का समय आ गया है." उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य केजरीवाल और ‘आप’ सरकार की "विफलताओं" को उजागर करना और यह स्पष्ट संदेश देना है कि जब तक "झूठ और दुष्प्रचार" की राजनीति जारी रहेगी, दिल्ली की समस्याएं खत्म नहीं हो पाएंगी.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)