यूपी में HMPV का पहला केस आया  सामने, महाकुंभ से पहले बढ़ी योगी सरकार की टेंशन

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन काफी जोर- शोर से किया जा रहा है. हालांकि इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. राजधानी लखनऊ में  HMPV का पहला मामला सामने आया है. जिसके कारण योगी सरकार की चिंता बढ़ गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: HMPV Virus in UP

HMPV Virus : यूपी में 12 सालों पर लगने वाले महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. उससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में HMPV का पहला मामला सामने आया है. इस मामले ने योगी सरकार की चिंता भी ज्यादा बढ़ा दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ की 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है. HMPV पॉजिटिव महिला को KGMU में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला को शुरुआत में बुखार की समस्या थी. जिसके बाद धीरे- धीरे सांस फूलने की खबर सामने आने लगी. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

सिएम योगी की चिंता बढ़ी 
यूपी का यह मामला मिलाकर यह मामला देश में कुल 9 मामले सामने आ चुके है. इसके पहले तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक और नागपुर में भी केस सामने आ चुके है. केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों को सांस की बिमारियों पर निगरानी रखने की सलाह दि गई है. साथ ही HMPV को लेकर जागरुकता फैलाने की एडवाइजरी भी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले  HMPV को लेकर बैठक की थी. जिसमें योगी सरकार की ओर से स्वास्थ विभाग को अलर्ट किया गया था. इसके तुंरत बाद राज्य में मिले मामले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 

दुनियाभर से लोग यूपी आएंगे
HMPV वायरस के लक्षण भी कोरोना जैसे ही हैं. कोविड सामान्य दिनों में भी अपना पांव पसारता है, हालांकि इस बार सरकार काफी सतर्क है. इस नए वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं. जिसके लिए माता-पिता और परिवार को उनकी सुरक्षा का ख्याल रखने की सलाह दी गई है. महाकुंभ कुछ ही दिनों में है. जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेने वाले हैं. इस भीड़ में अगर एक भी पॉजिटिव केस आ गया तो मामला सुलझने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. क्योंकि दुनियाभर से लोग यूपी आएंगे और जाएंगे भी. ऐसे में प्रशासन को इस वायरस को लेकर वैज्ञानिक सलाह लेनी होगी, लेकिन यहां भी परेशानी लोगों के लिए महंगी साबित हो सकती है.