Fire in Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ नगर में शुक्रवार को एक शिविर में भीषण आग लग गई. फायर विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस घटना की जानकारी दी. आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18, शंकराचार्य मार्ग पर लगी. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं.
आग लगने के बाद मेला क्षेत्र में घने धुएं का गुबार छा गया, जिससे आसपास के अखाड़ों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
खाक चौक थाना के निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि पुरानी जीटी रोड स्थित तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई थी. दमकल कर्मियों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रही है.
पिछले महीने भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि पिछले महीने महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में एक सिलेंडर विस्फोट से बड़ा अग्निकांड हुआ था. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ था और 18 तंबू जलकर खाक हो गए थे. उस समय 15 दमकल गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो मौनी अमावस्या से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज में थे, मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.
भागते समय युवक हुआ घायल
आग लगने के दौरान भागने की कोशिश में जसप्रीत नामक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे उसके पैर में चोट लग गई. उसे तुरंत महाकुंभ मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है.
टला बड़ा हादसा
कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल वाहनों को तैनात किया गया था. वहीं अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-19 में दो एलपीजी सिलेंडर फटने से शिविरों में आग लगी, जिससे बड़ा नुकसान हुआ. इस घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र को तीर्थयात्रियों के लिए बंद कर दिया गया. वहीं, आग की भयावहता को देख श्रद्धालु और अन्य लोग अपने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाते नजर आए.