महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल साइड सेक्टर 23 में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने तत्काल बुझाई

महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल साइड सेक्टर 23 में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Maha Kumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल साइड सेक्टर 23 में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का रिसाव बताया जा रहा है।.यह आग "महाराजा भोग" नाम की खान-पान की दुकान में लगी थी. प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं.

दो दिन पहले भी लगी थी आग

दो दिन पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई थी. तब आग सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग स्थित एक शिविर में लगी थी. घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए थे. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड ने बड़ी अनहोनी से पहले तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया.