Fire in Maha Kumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला के सेक्टर आठ में सोमवार को फिर से आग लग गई. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय रहते मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी बड़े जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
आग की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों के अनुसार, आग काफी बड़ी थी, लेकिन समय रहते आग को काबू कर लिया गया. इस आग का स्रोत कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में था. आग तेज़ी से फैल रही थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने घेराबंदी कर उसे नियंत्रित कर लिया.
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग। महाकुंभ के सेक्टर-8 में लगी आग। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद। #prayagraj #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/WyOdWbV0kd
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) February 17, 2025
पहले भी लग चुकी है आग
यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी है. महाकुंभ के दौरान अब तक कई बार आग लग चुकी है. 2 दिन पहले ही सेक्टर 18 और 19 के बीच आग लगने से कई पंडाल जलकर खाक हो गए थे. उस समय शार्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया था.
नुकसान की स्थिति
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग की चपेट में कवि मानस मंडल के तीन टेंट आ गए थे. इसके अलावा उपभोक्ता संरक्षण समिति के भी तीन टेंट जलकर राख हो गए. हालांकि, इन तंबुओं में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना पर नियंत्रण
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और स्थिति अब नियंत्रण में है.
महाकुंभ में आग
महाकुंभ में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आग की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में महाकुंभ की शुरुआत के सातवें दिन आग लगी थी, जिसमें कई टेंट जल गए थे और सिलेंडर भी फट गए थे. इसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी थी. फिर 13 फरवरी को भी मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आग की घटनाएं सामने आई थीं.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आग की घटनाएं जारी हैं, लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की कार्रवाई ने बड़ी जनहानि और नुकसान को रोका है. राहत कार्यों के बाद अब स्थिति सामान्य है, लेकिन सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता जताई जा रही है.