महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में लगाए गए टेंटों में फैल गई है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सका है. वहीं, राहत की बात यह है कि घटनास्थल पर कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था, क्योंकि आग लगने के बाद सभी बाहर निकल आए थे, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ का सेक्टर-22 क्षेत्र झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच स्थित है. गुरुवार को अचानक कई टेंटों में आग लग गई, जिसे देख श्रद्धालु तुरंत अपने टेंटों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. आग से कई टेंट पूरी तरह से जल गए, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई है.
इससे पहले, 19 जनवरी को महाकुंभ में सेक्टर-19 में गीता प्रेस के पंडालों में भी आग लग गई थी. उस घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए थे और सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ था, जिससे आसमान में धुएं का गुबार देखा गया था. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई थी.
19 फरवरी को भी महाकुंभ में आग की एक और घटना हुई थी
19 फरवरी को भी महाकुंभ में आग की एक और घटना हुई थी. इससे पहले, 19 जनवरी को महाकुंभ में एक बड़ा आग हादसा हुआ था, जब सेक्टर-19 में गीता प्रेस के पंडालों में आग लग गई थी. इस हादसे में कई टेंट जलकर राख हो गए थे और सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए थे, जिससे आसमान में धुएं का गुबार फैल गया था. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई थी.
#महाकुंभ 2025 फिर से #भीषण #आग : #झूसी #छतनाग घाट #नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग कई टेंट जलकर हुए राख.!!
— Manbhavati Yadav (@Manbhavatisapa) January 30, 2025
@yadavakhilesh @samajwadiparty @abplive @BJP4India @myogiadityanath @narendramodi pic.twitter.com/VggxcSunXs
मौनी अमावस्या पर एंबुलेंस में लगी थी आग
हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता देने के निर्देश दिए थे. इसके बाद, प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रातों-रात नए टेंट लगाए और पीड़ितों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की.
मौनी अमावस्या स्नान के दिन भी आग लगने की एक घटना सामने आई थी. भगदड़ के बाद जब महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक एंबुलेंस घायल श्रद्धालु को अस्पताल ले जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई. बताया जा रहा है कि अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुंआ निकलने लगा, और इसके कुछ ही देर बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत सक्रिय हो गए और आग बुझाने की कोशिश की.