Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, 1 फरवरी 2025 को संसद में आम बजट पेश किया. इस बजट को लेकर आम जनता से लेकर उद्योग जगत तक सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. सरकार से महंगाई और टैक्स राहत की उम्मीदें लगाई जा रही थीं. इस बार के बजट में टैक्स में छूट, किसानों के लिए नए प्रावधान और महिलाओं एवं युवाओं के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की गई है.
‘GYAN’ मॉडल पर सरकार का फोकस
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में ‘GYAN’ मॉडल पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति (GYAN) के लिए समर्पित है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे आम आदमी का बजट बताया और कहा कि यह किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.
बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना
वित्त मंत्री ने बजट में बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी, जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा. इससे मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और इसकी गुणवत्ता सुधारने पर काम किया जाएगा.
प्रधानमंत्री धन-धनी योजना का ऐलान
इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए एक नई योजना, ‘प्रधानमंत्री धन-धनी योजना’ की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत 100 जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा. वित्त मंत्री के अनुसार, "प्रधानमंत्री धन-धनी योजना से 1 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा."
बजट 2025 की बड़ी घोषणाएं
इस बार का बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के लिए राहत भरा माना जा रहा है. सरकार ने इसे 'आम आदमी का बजट' बताते हुए विकास को प्राथमिकता देने की बात कही है.