Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. उनकी कई मांगें हैं, जिन पर सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. वहीं से आज एक दुखद खबर आ रही है, जहां एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि जहर खाने से उसकी मौत हो गई. इससे पहले भी एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की थी.
जहर खाने वाले किसान की मौत
अब जहर खाकर मरने वालों की संख्या एक से बढ़कर दो हो गई है. इस किसान का नाम रेशम सिंह है जिसने शंभू मोर्चा में सल्फास खा लिया. इस हरकत के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसने वहीं दम तोड़ दिया. उसके पिता का नाम जगतार सिंह है. वह तरनतारन जिले के पाहू विंड के रहने वाले हैं.
स्थिति को संभाल नहीं पाएगी- सरकार को धमकी
वहां मौजूद किसान नेता तेजबीर सिंह ने कहा कि रेशम सिंह पिछले 11 महीनों से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल का आज 45वां दिन है. तेजबीर सिंह ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो सरकार स्थिति को संभाल नहीं पाएगी.
आपको बता दें, ये सभी किसान 328 दिनों से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. ये सभी एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे सरकार से बातचीत करना चाहते हैं. इस भूख हड़ताल में अब तक 35 किसानों की मौत हो चुकी है.