Youtuber Elvish Yadav को कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत

पुलिस ने कहा था कि उन पर गलती से एनडीपीएस एक्ट लगा दिया गया था, जिसमें अब संशोधन कर दिया गया है. इस एक्ट के तहत जमानत मिलना मुश्किल है. पुलिस ने दावा किया कि एल्विश ने अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए सांप के जहर की आपूर्ति की थी.

Date Updated
फॉलो करें:

एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है. एल्विश पिछले रविवार से जेल में थे. 50-50 हजार के दो बेल बांड पर जमानत हुई है. 21 मार्च को पुलिस ने एल्विश के वकील की शिकायत पर उन पर लगा एनडीपीएस एक्ट हटा दिया. पुलिस ने कहा था कि उन पर गलती से एनडीपीएस एक्ट लगा दिया गया था, जिसमें अब संशोधन कर दिया गया है. इस एक्ट के तहत जमानत मिलना मुश्किल है. पुलिस ने दावा किया कि एल्विश ने अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए सांप के जहर की आपूर्ति की थी.

आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में नोएडा के सेक्टर-51 में पुलिस की छापेमारी में सांप का जहर और 9 सांप बरामद हुए थे. इन सांपों में गुदा ग्रंथियां गायब थीं, जिनमें जहर होता है। फिर पुलिस ने एल्विस को मास्टरमाइंड बताने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया. मेनका गांधी के एनजीओ 'पीएफए' की शिकायत पर जांच के दौरान ये सांप बरामद किए गए.