दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी घोटाले में केजरीवाल के पीए और आप विधायक दुर्गेश पाठक से ईडी ने की छह घंटे तक पूछताछ

सोमवार को ईडी ने मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार और पार्टी विधायक व प्रवक्ता दुर्गेश पाठक को तुगलक रोड स्थित मुख्यालय बुलाकर करीब छह घंटे तक पूछताछ की। पाठक पार्टी में गोवा के सह प्रभारी भी हैं।

Date Updated
फॉलो करें:

दिल्ली का आबकारी नीति घोटाला आप नेताओं के गले की हड्डी बन गया है। इस मामले में हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ईडी अन्य आप नेताओं को समन भेजकर पूछताछ कर रही है। सोमवार को ईडी ने मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार और पार्टी विधायक व प्रवक्ता दुर्गेश पाठक को तुगलक रोड स्थित मुख्यालय बुलाकर करीब छह घंटे तक पूछताछ की। पाठक पार्टी में गोवा के सह प्रभारी भी हैं। इन दोनों से जांच एजेंसी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दोनों को कुछ दिन पहले ईडी ने समन किया था और एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार दोपहर को जांच में शामिल होने के लिए कहा था। सोमवार को ये दोनों तय समय पर ईडी मुख्यालय पहुंचे। हालांकि, ईडी ने पूछताछ के संबंध में जानकारी साझा नहीं की.

बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी पक्ष के मीडिया समन्वयक विजय नायर की गिरफ्तारी के दौरान दुर्गेश पाठक अपने घर पर मौजूद थे और उसी समय जांच एजेंसी ने उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। पाठक गोवा में पार्टी के सह-प्रभारी भी हैं। इस मामले में कहा जा रहा है कि घोटाले की रकम गोवा चुनाव में खर्च की गई। इन सभी मामलों में जांच एजेंसी नेताओं से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घोटाले में और कौन-कौन शामिल है और पैसे कैसे बांटे गए।