Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय ने एक वेबसाइट के खिलाफ धन शोधन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह वेबसाइट2023 के लोकसभा चुनाव परिणामों पर कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के अलावा आईपीएल क्रिकेट मैचों के अवैध प्रसारण में लिप्त थी. एजेंसी के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में थे शामिल
सूत्रों ने बताया कि फेयरप्ले के प्रौद्यौगिकीय एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की देखरेख करने वाले चिराग शाह और चिंतन शाह को मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया. केंद्रीय एजेंसी ने पहले कहा था कि फेयरप्ले ‘‘क्रिकेट/आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों सहित विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों’’ में शामिल थी.
100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का है आरोप
धन शोधन का मामला मुंबई पुलिस साइबर सेल की प्राथमिकी से उपजा है, जो फेयरप्ले स्पोर्ट एलएलसी एवं अन्य के खिलाफ 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप में वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर दर्ज की गई थी.
ईडी ने कहा था कि जांच से पता चला है कि कृष लक्ष्मीचंद शाह अपने सहायकों की मदद से दुबई से फेयरप्ले का संचालन करता है. इनमें चिराग एवं चिंतन के अलावा सिद्धांत शंकरन अय्यर ऊर्फ जॉय पाल शामिल हैं.अय्यर फेयरप्ले के आर्थिक मामलों को संभालता है. इस मामले में ईडी पहले ही 331 करोड़ रुपये की संपत्ति संबद्ध कर चुकी है.