Delhi Liquor Case: शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले शाम को ईडी उनके घर पहुंची. जांच एजेंसी ऐसे वक्त में दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर गई है जब दिल्ली हाई कोर्ट ने आज केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल आज ईडी के 9वें समन पर पेश नहीं हुए.
ईडी ने अरविंद केजरीवाल के घर जाने से पहले स्थानीय सिविल लाइन थाने को कोई जानकारी नहीं दी. दस मिनट पहले ईडी के दस से ज्यादा अधिकारियों की टीम केजरीवाल के घर पहुंची. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस भी केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक 10 तारीख को समन देने पहुंची ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी ले रही है. जांच एजेंसी केजरीवाल से भी पूछताछ कर सकती है. खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आज ईडी के 9वें समन पर पेश नहीं हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) मौजूद है. आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर मौजूद है.