Double murder case on Diwali day in Delhi: दिल्ली में दिवाली की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई, जहां शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में चाचा-भतीजे की हत्या ने सनसनी फैला दी. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़ित परिवार का एक नाबालिग रिश्तेदार ही था. पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते इस नाबालिग रिश्तेदार ने अपने दो दोस्तों की मदद से यह हत्या करवाई.
दिवाली की रात हुई फायरिंग
गुरुवार रात करीब 8.30 बजे बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) अपने बेटे कृष और भतीजे ऋषभ (16) के साथ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे. इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो हथियारबंद युवक वहां पहुंचे. उन्होंने आकाश के पैर छूए और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. आकाश पर गोली बरसाने के बाद जब वे फरार होने लगे तो ऋषभ ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी. इसी बीच आकाश का बेटा कृष भी गोलीबारी में घायल हो गया.
तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया, जबकि 10 वर्षीय कृष का इलाज जारी है. इस वारदात से परिवार और इलाके में शोक और भय का माहौल है.
रिश्तेदार पर हत्या का आरोप
मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने आरोप लगाया कि हमले में शामिल व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि उनके ही परिवार का एक नाबालिग सदस्य है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए इस नाबालिग ने पूछताछ में स्वीकार किया कि आकाश ने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदले की भावना से उसने आकाश की हत्या की योजना बनाई और अपने दोस्तों की मदद से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
Delhi | Shahdara double murder case | Brother of deceased Akash and father of deceased Rishab, Yogesh says, " The incident happened around 7.30pm-8.00pm yesterday. Two people including my nephew who was riding a two-wheeler and an unknown pedestrian had come. My brother and son… pic.twitter.com/aTJJGAJbal
— ANI (@ANI) November 1, 2024
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
शाहदरा पुलिस ने वारदात के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया. फुटेज में स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध दिखे, जिसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग रिश्तेदार को हिरासत में लिया. डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि घटनास्थल पर 5 राउंड फायरिंग की गई थी. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.