'हम माफ कर देंगे..', लालू यादव ने खोले CM नीतीश के लिए दरवाजे

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार का पारा बढ़ा दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को ऑफर देते हुए कहा की नीतीश के लिए दरवाजे खुले है. नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार साथ में आए तो मिलकर काम करेंगे. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा ही भाग जाते है, हम माफ कर देंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: लालू परिवार के साथ नीतीश कुमार

PATNA NEWS : नए साल पर पटना में एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव कहा की नीतीश के लिए हमेशा दरवाजा खुला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खुला रखना चाहिए. उन्होनें अपने अंदाज में कहा कि हम लोग मिल बैठकर फैसला लेते है. 

तेजस्वी ने कहा, सरकार की विदाई तय 

तेजस्वी ने बुधवार को दावा किया था की 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की बिदाई तय है. उन्होनें कहा की नए साल में नई फसल और नई सरकार दिखेगी जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी.

तेजस्वी ने कहा, नए साल में मेरे चाचा को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. वह 20 साल से सत्ता में है. उन्होंने कहा की अगर एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है. इसलिए नीतीश जी के जाने का समय आ गया है.