Devendra Fadnavis' Security Increased: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया, जिसमें फडणवीस के लिए संभावित खतरों का जिक्र किया गया था. रिपोर्ट के मद्देनज़र, फोर्स वन के 10 से 12 कमांडो उनकी नागपुर स्थित निवास के बाहर तैनात किए गए हैं.
बागी लोगों को समझाने की जिम्मेदारी हमारी
राजनीतिक गतिविधियों के चलते फडणवीस महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और बीजेपी के गठबंधन को लेकर वे सक्रिय हैं, साथ ही पार्टी के भीतर बागियों की चुनौती का सामना भी कर रहे हैं. फडणवीस ने कहा कि बागी लोग हमारे ही हैं और उन्हें समझाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी अपने बागियों को मनाने में सफल रहेगी.
Nagpur | On BJP rebels, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says "They (rebels) are also our own people, it is our duty to make them understand, sometimes there is a lot of anger but they have formed their mindset in the larger interest of the party, I am confident that we… pic.twitter.com/7hyNHDZ0kH
— ANI (@ANI) November 1, 2024
इसी बीच शिवाजी मानखुर्द सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार नवाब मलिक के मुद्दे पर बीजेपी में हलचल मची हुई है. पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि वह मलिक के प्रचार में भाग नहीं लेगी. उद्धव सेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर टिप्पणी की है कि बीजेपी ने पहले मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया था, जबकि अब अजीत पवार ने उन्हें टिकट दे दिया है. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि वे मलिक के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन प्रचार नहीं करेंगे, जो बीजेपी की कथनी और करनी के बीच का अंतर दर्शाता है.