Saif Ali Khan Latest News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से किए गए हमले को गंभीर घटना बताया, लेकिन कहा कि मुंबई को असुरक्षित शहर कहना गलत है. उन्होंने कहा कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित महानगर है. यह घटना गंभीर है, लेकिन शहर को असुरक्षित कहना गलत है. सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह करीब 3 बजे उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुसकर हमलावर ने चाकू से हमला किया. अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सरकार उठाएगी सुरक्षा कदम
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. सरकार मुंबई को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाएगी. पुलिस ने इस मामले में सभी जरूरी जानकारियां दी हैं. हमला किस प्रकार हुआ, इसके पीछे क्या इरादा था, यह सब स्पष्ट हो चुका है.
हमलावर की पहचान हुई
मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई है. पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने अपार्टमेंट में जबरन घुसपैठ नहीं की, बल्कि संभवतः रात में किसी समय छिपकर अंदर दाखिल हुआ. घटना के बाद हमलावर सीढ़ियों से भाग गया और उसकी तस्वीर छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई.
अस्पताल में चल रहा इलाज
लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान की थोरैसिक स्पाइन में गंभीर चोट लगी है. उन्होंने कहा कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसा हुआ था, जिसे सर्जरी के जरिए हटाया गया. साथ ही स्पाइनल फ्लूइड के रिसाव को भी ठीक किया गया. उनकी गर्दन और हाथ पर लगी अन्य गहरी चोटों को प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक किया.