दिल्ली में 16 स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल, एक हफ्ते में दूसरी बार घटना 

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 16 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद संबंधित स्कूल परिसर में गहन जांच शुरू की गई. यह घटना इसी सप्ताह 9 दिसंबर को एक और घटना के बाद हुई है, जब 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे. 

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 16 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम धमकी के ईमेल मिले, जिसके बाद संबंधित स्कूल परिसरों में गहन जांच शुरू की गई. यह घटना इसी सप्ताह 9 दिसंबर को हुए एक अन्य मामले के बाद सामने आई है, जब 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने अफवाह करार दिया.

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे ईमेल्स सबसे पहले सुबह 4:21 बजे भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार को मिले. इसके बाद अन्य स्कूलों जैसे कैम्ब्रिज स्कूल, श्रीनिवास पुरी (6:23 बजे), डीपीएस अमर कॉलोनी, ईस्ट ऑफ कैलाश (6:35 बजे), साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी (7:57 बजे) और वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी (8:30 बजे) को ईमेल मिले.

जांच और सुरक्षा इंतजाम

फायर ब्रिगेड, पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने स्कूलों की पूरी जांच की. पुलिस ने अभिभावकों को बच्चों को घर पर रखने या स्कूल से वापस लाने की सलाह दी. कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने ईमेल को नियमित जांच के दौरान देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा की.

केजरीवाल ने जताई चिंता

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर इन घटनाओं की कड़ी निंदा की. उन्होंने हिंदी में लिखा, “अगर ऐसा चलता रहा तो बच्चों पर इसका कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?” दिल्ली पुलिस ने छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच और निगरानी तेज कर दी है.