AAP का बड़ा चुनावी दाव, BJP and Congress को किया पीछे! जानें कहां से चुनाव लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

Delhi election 2025: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है. इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी का नाम भी शामिल है. केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi election 2025: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है. इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी का नाम भी शामिल है. केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

aap
aap

AAP ने 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बची हुई सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 3 लिस्ट जारी की थीं, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था.

aap
aap

कहां से चुनाव लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. AAP पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है, उनके पास न तो सीएम का चेहरा है, न ही टीम, न ही कोई प्लानिंग और न ही दिल्ली के लिए कोई विजन. उनके पास एक ही नारा है, एक ही नीति है और एक ही मिशन है - केजरीवाल को हटाओ. केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

aap
aap

17 विधायकों के टिकट काटे

नरेश बालियान की पत्नी पूजा नरेश बालियान को उत्तम नगर सीट से टिकट दिया गया है. नरेश बालियान फिलहाल जेल में हैं. दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को मकोका के तहत गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी ने कुल 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं.