अदालत से लगा केजरीवाल को झटका, इस दिन तक बढ़ा दी न्यायिक हिरासत

Arvind Kejriwal News: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है. आबकारी नीति घोटला मामले मामले में सीएम केजरीवाल को कोर्ट से बार-बार झटका लग रहा है. वे पिछले कई महीनों से जेल में हैं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. अब दिल्ली की एक अदालत से उनकी न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किए जाने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की हिरासत को बढ़ा दिया है. अदालत 27 अगस्त को सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र पर विचार कर सकती है. केजरीवाल को घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सबसे पहले ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इसके कुछ घंटों के बाद ही दिल्ली हार्टकोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण के उनके अनुरोध को अस्वीकार भी कर दिया था. 

12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. वहीं, सीबीआई ने कथित रूप से दिल्ली एक्साइज स्कैम के संबंध में भ्रष्ट्राचार के एक मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, तब से वे सीबीआई की न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, एक अदालत ने 20 अगस्त मंगलवार को उनकी न्यायिक हिरासत को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया है.