कालकाजी मंदिर की रेलिंग में उतरा करंट, एक बच्ची की मौत और कई घायल

Kalkaji Temple stampede after electrocution: इस साल नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. जहां मंदिर की रेलिंग में करंट आने से एक लड़की की मौत हो गई और करीब 8 लोग घायल हो गए .

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Google

Kalkaji Temple stampede after electrocution:  इस समय नवरात्रि का पवित्र महीना चल रहा है.ऐसे में दुनियाभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच दिल्ली के कालकाजी मंदिर से बड़ी खबर आ रही है. जहां मंदिर की रेलिंग में नंगे तार की वजह से करंट निकल गया और इसकी वजह से 9वीं क्लास के एक बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मंदिर परिषद में भगदड़ मच गई. इस दौरान एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है .

मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि के चलते पूरे मंदिर में बेहतर रोशनी के लिए हैलोजन का इस्तेमाल किया गया था. उनमें से एक का तार टूटकर लोहे की रेलिंग पर गिर गया.जिससे मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को करंट लग गया. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार और भगदड़ मच गई.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

दिल्ली पुलिस ने मामले के बारे में बताया कि ये हादसा 2 अक्टूबर को आधी रात रात करीब 12:40 बजे हुआ है. नवरात्री के पहले दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. पुलिस ने बताया ये पूरी घटना मंदिर के रामप्याऊ वाले हिस्से में हुआ.इस घटना के तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा, रेलिंग में उतरा करंट, एक की मौत और 7 घायल pic.twitter.com/hsK8MiKEli

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया. इस वायरल वीडियो के अनुसार मंदिर में मौजूद लोगों ने बच्चों और महिलाओं को उठाया एंबुलेंस के माध्यम से समीप के अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया .