Sajjan Kumar Sentenced: कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानिए कब-क्या हुआ

आज साल 1984 में सिख विरोधी दंगे के मास्टरमाइंड सज्जन कुमार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. वही दिल्ली पुलिस और पीड़ितों ने इस मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ फांसी की सजा मांगी थी. 

Date Updated
फॉलो करें:

Sikh riots: आज साल 1984 में सिख विरोधी दंगे के मास्टरमाइंड सज्जन कुमार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. वही दिल्ली पुलिस और पीड़ितों ने इस मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ फांसी की सजा मांगी थी. 

इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में लिखित दलील पेश की थी, जिसमे लिखा था कि ये मामला निर्भया केस भी कहीं ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने आगे लिखा कि निर्भया केस में तो बस एक महिला पर हमला किया गया, लेकिन इस मामले में एक समुदाय विशेष को टारगेट किया गया था. 

दूसरी बार मिली उम्र कैद की सजा 

इस दलील में दिल्ली पुलिस ने कहा कि 1984 में सिखों का नरसंहार कोई छोटी घटना नहीं है, यह मानवता के खिलाफ एक बड़ा अपराध है. इस घटना में एक खास समुदाय को निशाना बनाया गया था. इस दंगे ने समाज की अंतरात्मा को ठेस पहुंचाई है. वैसे तो सज्जन कुमार पहले से ही उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें दोबारा सजा सुनाई गई है.

इस घटना को लेकर पुलिस ने भी कहा है कि यह मानवता के लिए शर्म की बात है. आपको बता दें कि 1 नवंबर 1984 को दिल्ली में अचानक सिखों का दंगा शुरू हो गया था. इस दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो सिखों जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसके लिए सज्जन कुमार को दोबारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.