Corona Returned: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में 74 वर्षीय महिला की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई है, जबकि एक अन्य मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है.
लक्षण दिखने के बाद हुई पुष्टि
जानकारी के अनुसार, नंदन नगर, राजनगर क्षेत्र की रहने वाली 74 वर्षीय नोसीबाई को सर्दी-खांसी की समस्या थी.डॉक्टरों को उनके लक्षणों पर शक हुआ और कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तुरंत उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज शुरू किया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उनकी मौत हो गई.
एक और मरीज गंभीर
इसी अस्पताल में भर्ती एक और मरीज हिमलेश की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उसकी हालत गंभीर है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है. हिमलेश मूल रूप से देवास का रहने वाला है, इसलिए देवास स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. अब कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
इन दो मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निगरानी बढ़ा दी है और सभी संभावित संपर्कों की जांच की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए लोगों को सतर्क रहना जरूरी है.