Indian Cricketer Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद की एक टिप्पणी ने सियासी और खेल जगत में हंगामा मचा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के शानदार प्रदर्शन के बीच शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहित को निशाना बनाते हुए विवादित पोस्ट किया जिसके बाद कांग्रेस ने अपने ही नेता से किनारा कर लिया और बीजेपी हमलावर हो गई.
विवाद की शुरुआत
2 मार्च 2025 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा था. इसी दौरान शमा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से भारत के सबसे निष्प्रभावी (अनइम्प्रेसिव) कप्तान भी हैं. इस टिप्पणी ने क्रिकेट फैंस से लेकर राजनीतिक हलकों तक में तीखी प्रतिक्रिया पैदा की. रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप जीता और कई ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं ऐसे में यह बयान लोगों को नागवार गुजरा.
कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने तुरंत कदम उठाया. पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर सफाई देते हुए कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर जो टिप्पणियां की वो पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है. कांग्रेस ने यह भी जोड़ा कि वह खेल जगत के योगदान को सम्मान देती है और ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती. शमा ने इसके बाद पोस्ट हटा लिया लेकिन विवाद थमा नहीं.
#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, "It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh
— ANI (@ANI) March 3, 2025
शमा मोहम्मद की सफाई
आलोचनाओं के बीच शमा मोहम्मद ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी-शेमिंग नहीं थी. मेरा हमेशा मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए और मुझे लगा कि वो थोड़ा अधिक वजन वाले हैं इसलिए मैंने इसके बारे में ट्वीट किया. मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया जा रहा है. हालांकि, उनकी सफाई ने विवाद को शांत करने की बजाय और हवा दे दी.
Those who have lost 90 elections under captaincy of Rahul Gandhi are calling captaincy of Rohit Sharma unimpressive!
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 3, 2025
I guess 6 ducks in Delhi and 90 election losses is impressive but winning T20 World Cup isn’t!
Rohit has a brilliant track record as captain by the way! pic.twitter.com/5xE8ecrr4x
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया. पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद का यह शर्मनाक कमेंट है. यह साफ है कि यह कांग्रेस का भी ऑफिशल स्टैंड होगा क्योंकि उनकी नेशनल प्रवक्ता ने ऐसा कहा. मुझे दुख है कि वो सबसे सम्मानित टीम के कप्तान पर ऐसी बात कर रही हैं. इनकी सोच बहुत घटिया हो चुकी है.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए लिखा जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की नकारात्मक मानसिकता का सबूत बताया.
क्रिकेट फैंस भी भड़के
रोहित शर्मा के प्रशंसकों ने भी शमा की टिप्पणी को गलत ठहराया. सोशल मीडिया पर उनकी उपलब्धियां गिनाई गईं जिसमें टी20 विश्व कप जीत से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अजेय प्रदर्शन शामिल है. एक यूजर ने लिखा रोहित ने देश को गर्व करने के कई मौके दिए, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ अपमान करना आता है.
यह विवाद न सिर्फ खेल और राजनीति के बीच की रेखा को उजागर करता है, बल्कि सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत टिप्पणियों के दूरगामी प्रभाव को भी दर्शाता है. शमा मोहम्मद का बयान भले ही अब हटा लिया गया हो लेकिन इसने कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक नई जंग छेड़ दी है. रोहित शर्मा मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से जवाब दे रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या यह विवाद यहीं थमेगा?