अफवाह फैलाकर भ्रमित करने की राजनीति करती है कांग्रेस: राठौड़

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस दबाव डालकर व अफवाह फैलाकर भ्रमित करने की राजनीति करती है. राठौड़ संविधान गौरव अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' विषय पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अफवाहें फैलाकर जनता को भ्रमित करने की राजनीति कर रही है. उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार झूठे आरोप लगाकर और अफवाहों का प्रचार कर रही है, जिससे लोगों में असंतोष और भ्रम फैल रहा है.

राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा अपने राजनीतिक फायदे के लिए समाज को विभाजित करने और शांति को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य केवल सत्ता में आना है, इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है, भले ही इससे समाज में तनाव और भ्रम पैदा हो. 

इस बयान के बाद, भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक तकरार और तेज हो सकती है. राठौड़ का यह बयान कांग्रेस की रणनीतियों पर सीधा हमला था, और वह इस पर विपक्षी नेताओं को घेरने के प्रयास में हैं.

राठौड़ का यह बयान कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की राजनीतिक हमले की एक नई कड़ी है. कांग्रेस पर अफवाह फैलाने और भ्रमित करने का आरोप लगाकर राठौड़ ने राज्य की राजनीति में और भी तनाव बढ़ा दिया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस आरोप का कैसे जवाब देती है और राजस्थान की राजनीति में यह विवाद कितना बढ़ता है. 

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)