Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की 6वीं लिस्ट जारी, अब तक कुल 190 प्रत्याशियों का ऐलान

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की 6वीं लिस्ट में अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. प्रह्लाद गुंजल को दामोदर गुर्जर और कोटा से मैदान में उतारा गया है तो वहीं, पार्टी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने राजस्थान के लिए 4 और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की 6वीं लिस्ट में अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. प्रह्लाद गुंजल को दामोदर गुर्जर और कोटा से मैदान में उतारा गया है तो वहीं, पार्टी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

कांग्रेस ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. सुनील शर्मा के नामांकन पर पार्टी नेताओं की आपत्ति के बाद प्रताप सिंह खाचरिया को जयपुर से टिकट दिया गया है. 5वें राउंड में कांग्रेस ने राजस्थान की दौसा से मुरली लाल मीना और महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से प्रतिभा सुरेश धनोरकर को मैदान में उतारा है.