Indian Coast Guard Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर में रविवार को एक भारतीय तटरक्षक एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन क्रू सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा कोस्ट गार्ड एयर एनक्लेव में दोपहर 12:10 बजे तकनीकी खराबी के कारण हुआ. हेलिकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन लोग सवार थे.
दुर्घटना के तुरंत बाद की स्थिति
पोरबंदर पुलिस अधीक्षक भगीरथसिंह जडेजा ने बताया कि हेलिकॉप्टर रनवे के पास गिरा और उसमें आग लग गई. आग को दमकल कर्मियों की मदद से काबू में किया गया. तीनों क्रू सदस्यों को गंभीर रूप से जले हुए हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया और तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जांच के दायरे में ALH ध्रुव बेड़ा
इस हादसे की जांच भारतीय तटरक्षक बल कर रहा है. यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब HAL द्वारा ALH बेड़े में सुरक्षा सुधार पूरे किए जा चुके हैं. ध्रुव हेलिकॉप्टर का डिजाइन कई बार सवालों के घेरे में रहा है और पिछले साल लगातार दुर्घटनाओं के बाद इसे अस्थायी रूप से ग्राउंडेड भी किया गया था. सितंबर 2024 में भी एक ध्रुव हेलिकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह हेलिकॉप्टर मेडिकल इवैक्युएशन के लिए भेजा गया था. उस हादसे के बाद ALH बेड़े की उड़ानों पर रोक लगाते हुए उनके कंट्रोल और ट्रांसमिशन सिस्टम की गहन जांच का आदेश दिया गया था.