Yogi Adityanath: जम्मू-कश्मीर में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और सभी पार्टियां प्रचार में व्यस्त हैं. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ और आरक्षण के खिलाफ है.
कांग्रेस ने किया राम मंदिर का विरोध
इस दौरान सीएम ने कहा, "मैं अयोध्या धाम की धरती और भगवान राम की जन्मभूमि यूपी से आया हूं. जम्मू में रामगढ़ भी भगवान राम के नाम से बना है." इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक शासन किया लेकिन फिर भी अयोध्या की समस्या का समाधान नहीं होने दिया.
पुरानी घटनाओं का किया जिक्र
पीएम मोदी की तारीफ में योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आप सबने मोदी जी पर विश्वास जताया, जिसके कारण 500 सालों की समस्या का हल मोदी जी ने निकाला. प्रधानमंत्री ने इन समाधान ऐसे किया जैसे कोई समस्या थी ही नहीं." उन्होंने आगे कहा कि आज देश में जहां भी नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद की समस्याएं हैं, हर जगह इनको पोषण देने का काम कांग्रेस कर रही है.
सीएम ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी और जम्मू-कश्मीर में उसकी समर्थित सरकारें चल रही थी, उस दौरान जो घटनाएं होती थीं, वह सभी को याद होंगी.