Controversy over three language policy: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के त्रिभाषा नीति वाले बयान पर करारा जवाब दिया. स्टालिन ने योगी पर 'राजनीतिक काला हास्य' करने का आरोप लगाया. जिसका मतलब है सरकार और सार्वजनिक मामलों के पहलुओं की आलोचना या उपहास करने के लिए हास्य का उपयोग करना.
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब योगी ने स्टालिन पर क्षेत्र और भाषा के आधार पर देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया. जिसके बाद एमके स्टालिन ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा और कहा कि वह सरकार और सार्वजनिक मामलों के पहलुओं की आलोचना या उपहास करने के लिए हास्य का इस्तेमाल कर रहे हैं.
तमिलनाडु की दो भाषा नीति को समर्थन
एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु की #TwoLanguagePolicy और #FairDelimitation की मांग पूरे देश में गूंज रही है, जिससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेचैन हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “तमिलनाडु की निष्पक्ष और दृढ़ आवाज़ में गूंज रही है और बीजेपी स्पष्ट रूप से परेशान है. उनके नेताओं के साक्षात्कार देखें."
उन्होंने आगे कहा कि अब माननीय योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर व्याख्यान देना चाहते हैं? हमें बख्श दें. यह विडंबना नहीं यह सबसे गहरा राजनीतिक काला हास्य है. स्टालिन ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु किसी भी भाषा का विरोध नहीं करता, बल्कि उस पर थोपे जाने और भाषाई श्रेष्ठता के खिलाफ है. उन्होंने इसे सम्मान और न्याय की लड़ाई करार दिया.
सीएम योगी ने किया पलटवार
योगी आदित्यनाथ ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, “देश को भाषा या क्षेत्र के आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए. हम प्रधानमंत्री मोदी जी के आभारी हैं कि उन्होंने वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का आयोजन किया. तमिल भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है, जिसका इतिहास संस्कृत जितना प्राचीन है. हर भारतीय तमिल का सम्मान करता है. फिर हिंदी से नफरत क्यों?” उन्होंने डीएमके की नीति को ‘संकीर्ण राजनीति’ बताते हुए कहा, “जब उन्हें लगता है कि उनका वोट बैंक खतरे में है, तो वे क्षेत्रीय और भाषाई विभाजन की कोशिश करते हैं.”
अन्नामलाई ने भी स्टालिन पर साधा निशाना
Thiru @mkstalin, you are a con artist masquerading as a protector of our constitution & our federal structure. Usually, con artists scam the rich, but DMK shows no disparity; they scam both the rich and the poor.
— K.Annamalai (@annamalai_k) March 27, 2025
The whole country now knows that the Chief Minister of Tamil… https://t.co/sEMKtxHT2J
बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने भी स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो संविधान के रक्षक के रूप में ठग है. उन्होंने X पर लिखा, “थिरु स्टालिन आप एक ठग हैं जो संविधान और संघीय ढांचे के रक्षक के रूप में नकाब पहने हैं. पूरा देश जानता है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का परिवार निजी स्कूलों का मालिक है जो तीन भाषाएं सिखाते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों के लिए वही नीति का विरोध करते हैं.”