MahakumBh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रयागराज महाकुंभ में बड़े पैमाने पर मुसलमानों के धर्मांतरण का आरोप लगाया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में साधु-संतों ने बड़े पैमाने पर मुसलमानों का धर्मांतरण कराने की योजना बनाई है. उन्होंने मुख्यमंत्री आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो आपका धर्मांतरण कानून से बेमानी हो जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पूरे देश का माहौल खराब होगा और कट्टरपंथियों को मौका मिल जाएगा.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो जारी कर हिंदू धर्म गुरुओं और साधु-संतों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सूत्रों से दावा किया जा रहा है कि साधु-संतों ने महाकुंभ मेले में बड़े पैमाने पर सैकड़ों मुसलमानों का धर्मांतरण कराने की योजना बनाई है. दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाएगा. मौलाना ने कहा कि ऐसी स्थिति में धर्मांतरण संबंधी नए कानून का पालन कैसे होगा?
कानून पर रोक लगाने की मांग
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि एक तरफ धर्मांतरण कानून है और दूसरी तरफ महाकुंभ में मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी हो रही है. ऐसे में इस कानून का क्रियान्वयन कैसे होगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. उन्होंने मांग की है कि इस धर्मांतरण कानून पर तुरंत रोक लगाई जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कट्टरपंथियों को मौका मिल जाएगा, जिससे देश का सांप्रदायिक माहौल खराब होगा.