Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी और इसके साथ ही एक रैली भी आयोजित की जाएगी. सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी. सीएम आतिशी पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी, फिर उनकी नामांकन रैली गिरी नगर स्थित गुरुद्वारे से निकलकर शुरू होगी.
पहले कालका जी मंदिर फिर गुरुद्वारे
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि वह सुबह सबसे पहले कालका जी मंदिर में जाकर मां का आशीर्वाद लेंगी. इसके बाद उनकी नामांकन रैली गिरीनगर स्थित गुरुद्वारे से शुरू होगी. इस रैली में उनके समर्थक भी भाग लेंगे, जो चुनावी उत्साह को और बढ़ाएंगे. आतिशी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर फर्जी वोटिंग के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने के लिए फर्जीवाड़ा करने की आदत पड़ चुकी है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में भी ऐसे ही धोखाधड़ी के मामले किए हैं, और दिल्ली में भी इस बार भाजपा का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया है.
आतिशी ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 13 हजार नए वोटर बनने के आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक लाख वोटरों वाली विधानसभा में इतने लोग अचानक शिफ्ट हो गए हैं? यह सवाल लोकतंत्र की प्रक्रिया पर गहरे सवाल उठाता है.
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "I will be filing my nomination (as an AAP candidate from the Kalkaji Assembly constituency) tomorrow. I will be offering prayers at the Shri Kalka Ji Temple and my nomination rally will start from the Gurdwara at the Giri Nagar"
— ANI (@ANI) January 12, 2025
She further says,… pic.twitter.com/V2n6M8SXEf
विधायकों ने कोई गलत काम
आतिशी ने यह भी कहा कि तीन हफ्तों में साढ़े पांच हजार वोट कटने के आवेदन आए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है या वे अचानक स्थानांतरित हो गए हैं? यदि वोटिंग प्रक्रिया में इस तरह की गड़बड़ी हो रही है, तो यह लोकतंत्र के मूल्यों को गंभीर रूप से चोट पहुंचाने जैसा है. उन्होंने भाजपा से कहा कि यदि उनके विधायकों ने कोई गलत काम किया है, तो उन पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने प्रवेश वर्मा का नाम लेते हुए कहा कि वह खुलेआम 1100-1100 रुपये बांट रहे हैं और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि इस तरह के मामलों में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.