FIITJEE: प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE के मालिक डीके गोयल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कड़ा एक्शन लिया. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में गोयल से जुड़े 10 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की, जिसने शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. यह कार्रवाई FIITJEE के सैकड़ों सेंटर अचानक बंद होने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद हुई.
छात्रों का भविष्य खराब
FIITJEE, जो इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में देशभर में अपने कई सेंटर बिना सूचना के बंद कर दिए. इससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. अभिभावकों का आरोप है कि संस्थान ने लाखों रुपये की फीस वसूलने के बाद पढ़ाई बीच में ही रोक दी. ED के अनुसार, इस बंदी से गोयल और उनके सहयोगियों को करीब 12 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ हुआ.
नोएडा पुलिस की कार्रवाई और खातों की जब्ती
छापेमारी से पहले नोएडा पुलिस ने FIITJEE के संचालकों के खिलाफ कदम उठाए थे. पुलिस ने गोयल से जुड़े 12 बैंक खातों को सीज कर 11.11 करोड़ रुपये जब्त किए. थाना सेक्टर-58 में दर्ज मामले में गोयल सहित 8 लोगों पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगे हैं. जांच में सामने आया कि संस्थान ने फीस के पैसे का दुरुपयोग कर अन्य कंपनियों में निवेश किया.
छात्रों में गुस्से का माहौल
आपको बता दें, छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद हो गए हैं. इसकी खबर मिलने के बाद छात्रों में गुस्से का माहौल है. रिपोर्ट के मुताबिक, संस्थान के कई कर्मचारियों को पिछले कुछ महीनों से वेतन नहीं मिला है. इसके बाद इस प्रमुख संस्थान की हालत और भी खराब हो गई है.