Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. हिंदुओं के घरों और दुकानों में घुसकर उन पर हमले किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही हिंदुओं को सरकारी नौकरियों से निकाल दिया गया था. ऐसे में अब हिंदू वहां सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन कोई न कोई वीडियो सामने आ रहा है जिसमें हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है.
पवन कल्याण ने क्या कहा
इस घटना पर अभी तक किसी बड़े लोगों की प्रक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसे में एनडीए गठबंधन के नेता और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बांग्लादेश पुलिस द्वारा हिंदू धर्मगुरु और इस्कॉन के प्रमुख पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की. साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब फिलिस्तीन की बात आती है तो हर कोई अपनी राय देता है. साथ ही पूरा इकोसिस्टम हिल जाता है. उन्होंने बांग्लादेश की आंतरिक सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के बारे में कहा, "अभी भी समय है, इसे रोकिए."
पवन कल्याण ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी में हमारे जवानों ने अपना खून बहाया है. उस दौरान भारत ने उनको आजादी दिलाई. हमारे जवान शहीद हुए हैं. हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा, अब ये असहनीय है. एनडीए नेता ने बांग्लादेश पुलिस द्वारा हिंदू धर्मगुरु और इस्कॉन के प्रमुख पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर मोहम्मद यूनुस की बांग्लादेश सरकार से निवेदन किया की अभी भी वकत है इसको रोक दो.