हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा सरकार अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है.
हरियाणा में अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में लौटी तो ‘लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी.
भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में लौटी है.
मुख्यमंत्री सैनी से जब इस योजना को लागू करने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मौजूदा सरकार को सत्ता में आए तीन महीने हो चुके हैं. हमने इसकी (योजना की) पूरी रूपरेखा बना ली है.”
सैनी ने कहा, “बजट सत्र आने वाला है और हम इस योजना के लिए बजट प्रावधान करेंगे. भाजपा जो वादे करती है, उन्हें पूरा करती है. पहले भी हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है.” सैनी कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.