छत्तीसगढ पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को बुलाया थाने

Bhilai: छत्तीसगढ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. आज भिलाई पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को थाने बुलाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे से प्रोफ़ेसर पर हुए हमले के मामले में पूछताछ कर रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Google

Chattisgarh: आज छत्तीसगढ़ की भिलाई पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भिलाई कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को तलब किया है.

चैतन्य बघेल करीब 1 घंटे से थाने में बैठे हैं. अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता भी भिलाई 3 थाने पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि आरोपी चैतन्य बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना 19 जुलाई की है, जब भिलाई-3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा स्कूल से शाम करीब 4.15 बजे घर जा रहे थे. इस दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पान ठेले के पास रुके. जैसे ही वे गाड़ी से उतरकर पान की दुकान की ओर बढ़े, तभी बाइक सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और पास में पड़े डंडों से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिया.

इस घटना के बाद से ही चैतन्य बघेल का नाम सामने आने लगा. इसी मामले में पुलिस ने पूर्व सीएम के बेटे को थाने बुलाया है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की जांच जारी थी.