Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 माओवादी मारे गए. इनमें केंद्रीय कमेटी (CC) सदस्य जय राम उर्फ चल्पथी शामिल है, जिनके सिर पर ₹1 करोड़ का इनाम था. गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसे देश की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक बताया.
24 घंटे से जारी है मुठभेड़
एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि सेंट्रल कमेटी का सदस्य आमतौर पर स्वाभाविक मौत मरता है या कभी-कभी गिरफ्तार हो जाता है. ऐसे सदस्य को मुठभेड़ में मार गिराना बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने पुष्टि की कि अब तक 14 माओवादी मारे गए हैं, यह संख्या बढ़ सकती है. सोमवार को दो महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए. मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया.
पूरे अभियान की सफलता
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान के तहत हुई. ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) शामिल थे. यह अभियान 19 जनवरी की रात को शुरू हुआ था, जब गरियाबंद के कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी.
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस के मुताबिक अब तक भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा एसपी राघवेंद्र और कोबरा कमांडेंट डीएस कठैत इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं. इस साल छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मौत का आंकड़ा 40 तक पहुंच गया है. पिछले साल विभिन्न मुठभेड़ों में 219 माओवादी मारे गए थे.