Chakshu Portal: सरकार ने लॉन्च किया Chakshu पोर्टल, आसानी से कर पाएंगे फर्जी कॉल और मैसेज रिपोर्ट
सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है. Chakshu पोर्टल के जरिए यूजर्स आसानी से किसी भी फ्रॉड कॉल या मैसेज को रिपोर्ट कर पाएंगे. यहां पर यूजर्स फ्रॉड कॉल्स, जॉब या लॉटरी फ्रॉड मैसेज जैसे मामले रिपोर्ट कर पाएंगे. यह पोर्टल टेलिकम्यूनिकेशन सेक्टर में ट्रांसपेरेंसी लाएगा.
Chakshu Portal: मोबाइल यूजर्स के साथ साइबर फ्रॉड के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार हमारी ही छोटी-छोटी गलतियों के चलते ऐसा हो जाता है. सरकार भी साइबर फ्रॉड को लेकर सलाह देती रहती है. अब सरकार ने यूजर्स को बचाने के लिए संचार साथी के तहत एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम Chakshu है. यहां पर यूजर्स फ्रॉड कॉल्स, जॉब या लॉटरी फ्रॉड मैसेज जैसे मामले रिपोर्ट कर पाएंगे. यह पोर्टल टेलिकम्यूनिकेशन सेक्टर में ट्रांसपेरेंसी लाएगा.
क्या है Chakshu पोर्टल?
Chakshu पोर्टल के जरिए फ्रॉड कॉल्स, साइबर क्राइम, लालच देने वाले मैसेज जैसे मामलों को रिपोर्ट किया जा सकता है. लोगों के साथ होने वाले साइबर फ्रॉड ज्यादातर इन्हीं तरीकों से किए जाते हैं. WhatsApp, मैसेज या कॉल के जरिए लोगों को झांसे में फंसाया जाता है. यहां पर यूजर बैंक अकाउंट फ्रॉड, पेमेंट वॉलेट फ्रॉड, सिम फ्रॉड, केवाईसी फ्रॉड, इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉड आदि जैसे मामले रिपोर्ट कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे Chakshu पोर्टल.
Chakshu पोर्टल कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले आपको Sanchar Saathi पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप sancharsaathi.gov.in पर भी जा सकते हैं.
इसके बाद Citizen Centric Services का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. यहां आपको Chakshu का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें.
डिस्क्लेमर पढ़ें और continue for reporting ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक फॉर्म सामने आएगा जिसे भरना होगा. इसमें मीडियम होगा. इसमें आपको बताना होगा कि स्कैम किस तरीके से हुआ है.
फ्रॉड कम्यूनिकेशन डिटेल देनी होंगी जिसमें कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद डेट और टाइम समेत कंप्लेंट डिटेल्स डालनी होंगी.
इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें जिसमें नाम और नंबर डालना होगा. फिर नीचे दिए गए कैप्चा को भरें.
इसके बाद verify with OTP पर टैप करें. अब आपके नंबर एक OTP आएगा जिसे आपको यहां एंटर करना होगा.