इस राज्य में किसी भी ब्रांड की शराब मात्र 99 रुपये में खरीदें! जानिए क्या है सरकार की नई नीति

New liquor policy in Andhra: आंध्र प्रदेश की नई सरकार ने पुरानी शराब नीति को खत्म कर दिया है. एन चंद्रबाबू नायडू सरकार ने नई नीति को ध्यान में रखते हुए कई बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में अब राज्य में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय शराब मिलने लगेगी. आपको बता दें, इससे पहले यानी साल 2019 - 2024 में ये ब्रांड उपलब्ध नहीं थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Social Media

New liquor policy in Andhra: आंध्र प्रदेश की एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) सरकार ने राज्य में शराब को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आज यानी 16 अक्टूबर से आंध्र प्रदेश में नई शराब नीति (New Liquor Policy) लागू होने जा रही है. इस नीति के तहत अब कोई भी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की शराब सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी. नई शराब नीति के तहत अब आंध्र प्रदेश की दुकानों में डियाजियो समेत कई बड़े ब्रांड की प्रीमियम व्हिस्की भी दिखने लगी है. आइए जानते हैं पूरी खबर

अधिकारीयों ने दी जानकारी 

एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पुरानी सरकार नीति को खत्म कर गुरुवार से नई सरकार नीति लागू कर दिया है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस नीति को ध्यान में रखते हुए नया 'कंप्यूटर-बेस्ड मॉडल' रिटेल स्टोर्स पर सभी प्रकार की देसी-विदेशी ब्रांडों को आपूर्ति को मैनेज करेगा. ये मॉडल बाजार में डिमांड से संबंधित डाटा को स्टोर करेगी और उसके हिसाब से सप्लाई तय करेगी. जानकारी के अनुसार, शुरुआत में शराब ब्रांड के 10 हजार केस सप्लाई की अनुमति थी. लेकिन पिछले 3 महीने में राज्य में शराब की बिक्री को देखते हुए 150 फीसदी शराब बेचने की अनुमति होगी. 

विभाग के अधिकारीयों के मुताबिक, इस नई नीति के लागू होते ही सभी देशी और विदेशी शराब के ब्रांड राज्य में आना शुरू हो गए हैं. आगे बताया कि पेरनोड रिकार्ड (Pernod Ricard) के अलावा विलियम ग्रांट एंड संस (William Grant and Sons) और डियाजियो (Diageo) सहित कई बड़े और मशहूर ब्रांड शामिल है. ये सभी ब्रांड साल  2019-2024 में उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब सब मिलेगा. 

99 में मिलेगी शराब?

एक रिपोर्ट के आधार पर मानें तो जब चंद्रबाबू नायडू विपक्ष के नेता थे. उन्होंने वाईएसआरसीपी (YSRCP) सरकार पर ज्यादा कीमत में खराब शराब बेचने का आरोप लगाया था. इस नई नीति को समझाते अधिकारी ने बताया कि जो ब्रांड ज्यादा बिकेगा उसकी खरीदारी ज्यादा की जाएगी. इस नई नीति में सभी ब्रांड के शराब को बेचने का मौका मिलेगा. 

पीटीआई के मुताबिक, ये  NDA Govt वाली सरकार नई नीति के तहत ग्राहकों को 180 मिलीलीटर वाली शराब की बोतल 99 रुपये से भी कम में बेचेंगी. अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में सभी शराब की दुकानों पर अच्छी गुणवत्तापूर्ण शराब मिलेगी. अब शराब की दुकान में कई तरह के ब्रांड मौजूद रहेंगे.