बांग्लादेशी आतंकियों की घुसपैठ करवा रही BSF, ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, सियासी हलचल तेज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार 2 जनवरी को आरोप लगाया था कि BSF पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी आतंकियों की घुसपैठ करवा रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा की पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की साजिश है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee on BSF: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार 2 जनवरी को एक बड़ा बयान दिया. इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई.  बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल BSF बांग्लादेशी आतंकियों की घुसपैठ करवा रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा की पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की साजिश है. 

ममता का केन्द्र पर निशाना 
ममता बनर्जी ने आराोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल को अस्थिर करने के लिए यह साजिश रच रही है. ममता ने कहा की सीमा पर घुसीपैठ रोकने की जिम्मेदारी BSF की है, न कि तूणमूल कांग्रेस (TMC)की. ममता ने कहा, जब सीमा हमारे हाथ में नही है तो TMC पर घुसपैठ का आरोप क्यों लगाया जा रहा है? BSF को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. 

सीमा पर सुरक्षा का सवाल 
भारत और बांग्लादेश के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा है. जिसमें बड़ी हिस्सेदारी नदी और जंगलों से घिरी हुई हैं, यह सीमा काफी हद तक खुली और असुरक्षित मानी जाती है. ममता ने कहा कि इन क्षेत्रों में  BSF की  जिम्मेदारी हैं और वहीं से घुसपैठ हो रही है. 

सियासी बयान बाजी तेज 
ममता बनर्जी के इस बयान के बाद केन्द्र और राज्य के बीच सियासी टकराव और तेज हो गया है. BJP  ममता के आरोपों को गैर-जिम्मेदाराना और सच्चाई से परे बताया है. TMC के कई नेताओं ने ममता बनर्जी के इस बयान का समर्थन किया है.